[Top] Best Friendship Day 2020 Shayri in Hindi - Friendship Day 2020

Friendship Day is celebrated on the first Sunday of August every year. This day is a day to honor friends and friendship. A friendship relationship is a very beautiful relationship. Friendship Day is celebrated to celebrate and strengthen this relationship. Here we have brought poetry on Friendship Day, through which you can express your feelings and love towards your friend.

Friendship Day is celebrated in honor of friends who play a valuable role in our lives. This festival is dedicated to friends and friendship. It is a day when people express love and feelings for their best friend and promise to follow her in every situation.

Friendship Day is a day to honor your friendship and make your friend feel special. So why not send a beautiful Friendship Day greetings Shayari or message to make our friend feel special on this friendship day.

[Top] Best Friendship Day 2020 Shayri in Hindi - Friendship Day 2020

हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2020
जमाने से कब के गुजर गए होते,
ठोकर ना लगी होती बच गए होते,
बंधे थे बस दोस्ती के धागों में,
वरना कब के बिखर गए होते।

फ्रेंडशिप डे शायरी इन हिंदी
दोस्ती भी क्या गजब की चीज होती हैं,
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती हैं,
जो पकड़ लेते है जिंदगी में दामन इसका,
समझ लो के जन्नत उनके बिलकुल करीब होती हैं।

छोटी-बड़ी शरारतों का अंजाम है दोस्ती,
कहे अनकहे रिश्तों का पैगाम है दोस्ती,
दिन-रात की मस्ती का नाम है दोस्ती,
लेकिन आपके बिना बेजान है ये दोस्ती।

फ्रेंडशिप डे पर शायरी
आसमान हमसे अब नाराज है,
तारों का गुस्सा बेहिसाब हैं,
वो सब हमसे जलते है क्योंकि,
चाँद से बेहतर दोस्त हमारे पास हैं।

Heart Touching Friendship Day Shayari in Hindi
तेरी दोस्ती में खुद को महफूज मानते हैं,
हम दोस्तों में तुम्हें सबसे अजीज मानते हैं,
तेरी दोस्ती के सायें में जिन्दा हैं,
हम तो तुझे खुदा का दिया हुआ ताबीज मानते हैं।

वो याद नहीं करते हम भुला नहीं सकते,
वो हँसा नहीं सकते हम रुला नहीं सकते,
दोस्ती इतनी खूबसूरत है हमारी,
वो बता नहीं सकते हम जता नहीं सकते।

Friendship Day Sad Emotional Shayari in Hindi
कल फिर यही समा होगा,
हम में से कौन ना जाने कहा होगा,
मुरझाये फूल तो मिल जायेंगे किताबों में,
पर बिछड़े दोस्त का शायद ही कोई पता होगा।

Shayari on True Friendship in Hindi
तेरी मुस्कराहट मेरी पहचान थी,
तेरी ख़ुशी मेरी साँस थी,
कुछ भी नहीं तेरे बिना मेरी जिंदगी में,
बस इतना समझ ले,
तेरी दोस्ती ही मेरी जान थी।

Happy Friendship Day Shayari for Best Friends in Hindi
कौन कहता है दोस्त की तुमसे हमारा जुदाई होगी,
ये अफवाह जरूर किसी दुशमन ने उड़ाई होगी,
शान से रहने तुम्हारे दिल में हम,
इतनों दिनों में कुछ तो जगहा बनाई होगी।

Friendship Day 2 Line Shayari in Hindi
जिंदगी लंबी है तो बनाते रहो,
दिल मिले ना मिले हाथ मिलाते रहो।

Shayari for Friendship Day in Hindi
ज़िन्दगी हर पल खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तकदीर में लिखा था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती कभी इतेफाक नहीं होती।

दोस्ती पर शायरी
रिश्तो की डोर कमजोर होती है,
आंखों की बातें दिल की चोर होती है,
खुदा ने जब भी पूछा दोस्ती का मतलब,
हमारे उंगली आपकी तरफ होती है।

Dosti Shayari for Boys and Girls in Hindi
होगा अफ़सोस जब हम न होंगे,
तेरी आँखों से आंसू कम न होंगे,
बहुत मिलेंगे तेरे अरमानो से खेलने वाले,
लेकिन उस वक़्त तेरी परवाह करने वाले हम न होंगे।

दोस्त के ऊपर शायरी
क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यों गम को बांट लेते हैं दोस्त,
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,
फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त।

Friendship Day Shayari in Hindi Language
कोई कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो यह है कि दोस्ती में सब बराबर होते हैं।

सच्चे दोस्त की शायरी
आप नहीं तो जिंदगी में क्या रह जाएगा,
दूर तक तनहाइयों का सिलसिला रह जाएगा,
हर कदम पर साथ चलना मेरे दोस्त,
वरना आपका यह तो अकेला रह जाएगा।

जुदाई पर शायरी
दोस्ती में दोस्त, दोस्त का खुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।

दोस्त के लिए दुआ शायरी
आकाश पर निगाहें हो तेरी,
मंजिल कदम चूमे तेरी,
आज दिन है दोस्ती का,
तू सदा खुश रहे यह दुआ है मेरी।

फ्रेंडशिप डे फनी (Funny) शायरी इन हिंदी
सबकी जिंदगी में खुशियां देने वाले,
मेरे दोस्त की जिंदगी में कभी गम ना हो,
उसको मुझसे भी अच्छा दोस्त मिले,
तभी जब दुनिया में कम ना हो।

सच्ची मित्रता पर शायरी
सब लोग मंजिल को मुश्किल मानते हैं,
हम तो मुश्किल को मंजिल मानते हैं,
बहुत बड़ा फर्क है सब में और हम में,
जिंदगी को दोस्त और हम तो को जिंदगी मानते हैं।

दोस्ती का उसुल शायरी
अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,
जब तू कबूल है तो तेरा सबकुछ कबूल है।

फ्रेंडशिप डे पर दिल को छू जाने वाली शायरी
दोस्ती वो नहीं होती जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं होती जो मुस्कान देती है,
असली दोस्ती वो होती है जो पानी में गिरा आंसु भी पहचान लेती है।

Friendship Day Romantic Love Shayari in Hindi
कशिश भी है एक अलग खूमार भी है,
तेरे मेरे दरमियां दोस्ती है और प्यार भी है,
कितनी खूबसूरत है जिंदगी मेरी,
प्यार से दोस्ती है और दोस्त से प्यार भी हैं।

दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो
किस हद तक जाना है ये कौन जानता हैं,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता हैं,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज बिछड़ जाना है ये कौन जानता हैं।

फ्रेंडशिप डे हार्ट टचिंग शायरी इन हिंदी
दोस्त, आपकी दोस्ती का क्या ख़िताब दे,
करते है इतना प्यार की क्या हिसाब दे,
अगर आपसे भी अच्छा फूल होता तो ला देते,
लेकिन जो खुद गुलदस्ता हो उसे क्या गुलाब दे।

सच्ची दोस्ती पर शायरी
फूलों की वादी में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आंगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
की तुझसे भी खूबसूरत हो मुकद्दर तेरा।

फ्रेंडशिप डे पर रोमांटिक शायरी
ऐ बारिश जरा थम के बरस,
जब मेरा यार आए तो जम के बरस,
पहल न बरस कि वो आ ना सके,
फिर इतना बरस कि वो जा ना सके।

Shayari on Friendship Day in Hindi for Girlfriend and Boyfriend
ऐ दोस्त जिंदगी भर मुझसे दोस्ती निभाना,
दिल की कोई भी बात हमसे कभी मत छुपाना,
साथ चलना मेरे तुम सुख दुःख में,
भटक जाऊं मैं जो कभी सही रास्ता दिखलाना।

Friendship Day Beautiful Shayari in Hindi
ऐसा नहीं कि आपकी याद आती नहीं,
खता सिर्फ इतनी कि हम बताते नहीं,
दोस्ती/रिश्ता आपसे अनमोल है हमारे लिए,
समझते है इसलिए जताते नहीं।

फ्रेंडशिप डे की शुभकामना शायरी
ना रहे कोई गिला-शिकवा इतनी वफा देंगे,
आपकी एक ख़ुशी की खातिर आँसू तक बहा देंगें,
कभी ना भूलेंगे आपकी दोस्ती को हम,
दूर रहकर भी आपको दिल से दुआ देंगे।

फ्रेंडशिप डे के लिए शायरी
जो दिल के हो करीब उसे रूसवा नहीं करते,
यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते,
खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी,
अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते।

Friendship Day SMS in Hindi
याद तुम्हारी ना आए ऐसा हम होने नहीं देंगे,
दोस्त तुम्हारे जैसा हम खोने नहीं देंगे,
एक दो एसएमएस करते रहना,
वरना रात को हम सोने नहीं देंगे।

दोस्त की याद शायरी
वक्त मिले तो हमें भी याद कर लेना,
पल-पल ना सही दिन में एक बार याद कर लेना,
दोस्त होंगे आपके हजार पर हम भी उनमे से एक है,
इतना याद कर लेना।

फ्रेंडशिप डे की बधाई शायरी
रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा,
उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी।

फ्रेंड के लिए शायरी
गुनाह करके सजा से डरते है,
जहर पी के दवा से डरते हैं,
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं हमें,
हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते हैं।

खुदा से दोस्त के लिए दुआ शायरी
करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जन्म में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।

Friendship Day Shayari for Whatsapp in Hindi
आपसे मिलने की चाहत हमेशा रहेगी,
आपको भूलकर ये जिंदगी ना रहेगी,
आपसे हमारी दोस्ती तब तक रहेगी,

Post a Comment

0 Comments